शतक के बाद फिर गरजे नीतीश रेड्डी... आलोचना करने वालों को सुना दी खरी-खरी

29 Dec 2024

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है.

Photo: Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

मुकाबले के चौथे दिन (29 दिसंबर) खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट गंवाकर 228 रन बनाए. इसके साथ ही कुल 333 रनों की लीड बना ली है.

इसी टेस्ट में एक समय भारतीय टीम मुश्किल में दिख रही थी, जब नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना पहला इंटरनेशनल शतक लगाकर टीम की वापसी कराई.

नीतीश ने मेलबर्न टेस्‍ट के तीसरे दिन शतक लगाया था. इस शतक के बाद उनके पिता से लेकर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्‍त्री की आंखों में आंसू आ गए. 

इस टेस्ट सीरीज के लिए जब नीतीश का सेलेक्शन हुआ था, तब कई फैन्स और दिग्गजों ने इसकी आलोचना की थी. इस पर अब नीतीश ने करारा जवाब दिया है.

नीतीश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मैंने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने के बारे में नहीं सोचा था. लेकिन मुझे पता है कि कुछ लोगों ने मेरे सेलेक्शन पर सवाल उठाए थे.

'उन्होंने कहा था कि यह तो इतना युवा है, केवल आईपीएल खेला है, वह इतनी बड़ी सीरीज में प्रदर्शन नहीं कर सकता. मुझे पता है कि बहुत सारे लोगों ने इस बारे में बात की थी.'

नीतीश ने कहा- मैं बस उन्हें गलत साबित करना चाहता था. मैं यही कर रहा हूं. मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं यहां पर भारतीय टीम के लिए 100 फीसदी योगदान देने के लिए आया हूं.'