जब युद्ध के बीच फंस गई थीं शतकवीर नीतीश रेड्डी की बहन, ऐसे बचाया गया

31 Dec 2024

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला मेलबर्न में हुआ.

Photo: Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

इस चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया 184 रनों से जीता. इस तरह मेजबान टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. बता दें भारतीय टीम को 340 रनों का टारगेट मिला था.

इसी टेस्ट की पहली पारी में एक समय भारतीय टीम मुश्किल में दिख रही थी, तब नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना पहला इंटरनेशनल शतक लगाकर टीम की वापसी कराई थी.

हालांकि नीतीश दूसरी पारी में खास कमाल नहीं दिखा सके और उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया. वो टीम को जिता नहीं सके.

नीतीश ने मेलबर्न टेस्‍ट के तीसरे दिन शतक लगाया था. इस शतक के बाद उनके पिता से लेकर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्‍त्री की आंखों में आंसू आ गए. 

नीतीश के पिता ने सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री के पैर भी छुए. इस दौरान नीतीश की बड़ी बहन तेजस्‍वी रेड्डी भी काफी इमोशनल नजर आईं. शतक के बाद से ही वो हर जगह छाई हुई हैं. 

वीडियो....

नीतीश को सपोर्ट करने के लिए उनकी बड़ी बहन मेलबर्न के स्‍टेडियम में  मौजूद थी. वो अपने भाई को  हमेशा प्रेरित करती हैं. नीतीश ने काफी संघर्ष से यहां तक  का सफर तय किया. 

नीतीश की तरह तेजस्‍वी को भी अपने करियर में काफी संघर्ष करना पड़ा. उनके करियर को साल 2022 में उस वक्‍त तगड़ा झटका लगा था, जब रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ गई थी.

जब 2022 में रूस ने यूक्रेन पर अटैक किया तो वहां पढ़ाई कर रहे कई भारतीय छात्र फंस गए थे. नीतीश की बड़ी बहन भी उनमें से एक रहीं, जो मेडिसिन की पढ़ाई कर रही थीं.

भारतीय स्‍टूडेंट्स को वहां से निकालने के लिए उस वक्‍त भारत सरकार ने रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाया था. इसी दौरान तेजस्‍वी को वहां से रेस्‍क्‍यू करके वापस भारत लाया गया था.

इसके बाद तेजस्वी ने खुद को उज्बेकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर कर लिया. वहां उन्होंने अपना फोकस हायर एजुकेशन पर रखा. उन्‍होंने भी अपने छोटे भाई से प्रेरणा ली.

नीतीश और तेजस्‍वी दोनों अपने प्रोफेशनल करियर में आगे बढ़ रहे हैं और दोनों एक-दूसरे की सफलता को एंजॉय भी कर रहे हैं.