12 Nov 2024
Getty, AFP, AP, PTI, Social Media
भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 22 नवंबर से खेला जाएगा.
इससे पहले ही चीफ पिच क्यूरेटर आइज़क मैकडोनाल्ड की ओर से भारतीय टीम के लिए एक वॉर्निंग सामने आई है. उन्होंने कहा कि पर्थ में भारतीय टीम की अग्निपरीक्षा होगी.
मैकडोनाल्ड ने क्रिकइंफो से कहा- ये ऑस्ट्रेलिया है, ये पर्थ है. मैं ऐसी पिच तैयार कर रहा हूं, जिसमें पेस और बाउंस हो. परफेक्ट शब्दों में, मैं पिछले साल की बराबरी करना चाहता हूं.
पिछले साल पर्थ में ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान से हुआ था. मैच में कंगारू टीम ने 360 रन से जीत हासिल की थी. पाकिस्तान को दूसरी पारी में 89 रनों पर समेट दिया था.
पिच क्यूरेटर मैकडोनाल्ड ने कहा- 10MM घास एक अच्छा शुरुआती पॉइंट है. पिछले साल की परिस्थितियों के हिसाब से इतनी घास काफी आरामदायक थी.
उन्होंने कहा- इससे शुरुआती कुछ दिनों तक परिस्थिति अच्छी रही. पिच पर घास होने से गति मिलती है. पिछले साल दोनों की गेंदबाजी (ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान) काफी तेज थी.
पिच क्यूरेटर की मानें तो इस बार भी पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. यदि ऐसा होता है तो भारतीय टीम 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैच में उतर सकती है.