21 Nov 2024
Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला आज (22 नवंबर) से पर्थ में खेला जाएगा.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत यह पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा.
भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. गिल चोटिल हैं. जबकि शमी ठीक होकर वापसी की राह पर हैं.
रोहित शर्मा पिता बने हैं. इस कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में टीम की कप्तानी संभालेंगे. रोहित उसके बाद वापसी करेंगे.
रोहित की जगह केएल राहुल ओपनिंग में यशस्वी के साथ मोर्चा संभालेंगे. जबकि गिल की जगह नंबर-3 पर देवदत्त पडिक्कल आ सकते हैं. सरफराज खान बाहर हो सकते हैं.
सरफराज की जगह ध्रुव जुरेल की एंट्री हो सकती है. बड़ी बात स्पिन डिपार्टमेंट में है, जहां रवींद्र जडेजा बाहर हो सकते हैं. सिर्फ 1 स्पिनर अश्विन ही प्लेइंग-11 में आ सकते हैं.
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की पिच को देखते हुए भारतीय टीम 4 तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है. ये बुमराह, सिराज, हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी हो सकते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग-11 यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज/आकाश दीप.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लायन और जोश हेजलवुड.