22 Nov 2024
Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.
इससे पहले पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने मौजूदा कोच गौतम गंभीर को एक खास सलाह दी है. शास्त्री के कोच रहते भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शास्त्री का कहना है कि सीरीज के दौरान गंभीर को शांत रहने की जरूरत है. जोश में होश नहीं गंवाना है. वे आनन-फानन में कोई बयान न दें.
शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा- पहली बात यही होगी कि शांत रहें (गंभीर) और बाहरी चीजों से प्रभावित नहीं हों. शांत रहें और अपने खिलाड़ियों को समझने पर ध्यान दें.
शास्त्री ने कहा- आप टीम की परिस्थितियों को समझेंगे, जहां आप खिलाड़ी के स्वभाव की समझ के आधार पर देखोगे कि एक निश्चित खिलाड़ी दूसरे की तुलना में बेहतर हो सकता है.
उन्होंने कहा- गौतम को भले ही खिलाड़ियों के स्वभाव का पता हो. हो सकता है उसने उन्हें IPL में देखा हो या फिर जब खिलाड़ी खेल रहा हो तो उनके साथ ड्रेसिंग रूम में बैठा हो.
शास्त्री बोले- कई प्लेयर अलग-अलग मानसिकता, संस्कृति और पृष्ठभूमि वाले हैं. जैसे कोई खिलाड़ी अंतर्मुखी हो सकता है. अगर सही तरह से आत्मविश्वास बढ़ाएं तो वह मैच-विजेता बन सकता है.