15 OCT 2024
Credit: GETTY, SOCIAL MEDIA
भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट मैच से होगी.
इस सीरीज से पहले खबरें सामने आ रही हैं कि कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मुकाबले में टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे. रोहित निजी कारणों की वजह से बाहर रहेंगे.
रोहित की गैरमौजूदगी में यह माना जा रहा था कि टीम की कमान स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथ में दी जा सकती है.
अब रोहित ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में उनके न खेलने और उनकी अनुपस्थिति में बुमराह के टीम की कप्तानी करने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है.
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'बुमराह ने काफी क्रिकेट खेला है. वह खेल को अच्छी तरह समझते हैं. उनके पास एक अच्छा अनुभव है. जब आप उनसे बात करते हैं, तो वह खेल को समझते हैं.'
रोहित ने आगे कहा, 'जब टीम में ऐसी स्थिति आएगी जहां टीम को आगे लेकर जाने के लिए एक लीडर की जरूरत होगी. तो मुझे लगता है कि बुमराह उनमें से एक होंगे.'
बुमराह ने टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट और दो T20 मैचों में कप्तानी की है. इनमें से एक टेस्ट में हार जबकि 2 टी20 मुकाबलों में जीत मिली है.