रोहित ने भारतीय टीम को दिया खुशियों का बूस्टर डोज... इस स्टार को लेकर पहुंचेंगे ऑस्ट्रेलिया

16 Nov 2024

Getty, AP, AFP, PTI, BCCI

भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसको लेकर टीम ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.

वीडियो...

सीरीज से पहले भारतीय टीम को एक खुशखबरी मिली है. कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं. शुक्रवार (15 नवंबर) को उनकी पत्नी रीतिका ने बेटे को जन्म दिया.

क्रिकइंफो की मानें तो रोहित ने BCCI से सम्पर्क किया है. उन्होंने बोर्ड को बता दिया है कि वो पर्थ टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन सीरीज के दूसरे टेस्ट में जरूर खेलेंगे.

दूसरी ओर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर भी खुश खबरी सामने आई है. चोट से ठीक होकर वापसी करते हुए शमी ने रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा दिया है.

इसी बीच शमी के बचपन के कोच मोहम्मद बदरुद्दीन ने कहा है कि शमी भी ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे और वो दूसरे या फिर तीसरे टेस्ट से भारतीय टीम के लिए खेल सकते हैं.

इन्हीं सब खबरों के बीच मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि शमी और रोहित एक साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे. यह दोनों दूसरे टेस्ट से टीम इंडिया के लिए खेलेंगे.

बता दें कि प्रैक्टिस के दौरान शुभमन गिल, केएल राहुल और सरफराज खान चोटिल हुए हैं. हालांकि उनकी यह चोट कितनी गंभीर से इसका खुलासा नहीं हो सका है.