15 Nov 2024
Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर को होगा. इसको लेकर भारतीय टीम ने पर्थ के वाका में नेट प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.
पर्थ टेस्ट से पहले ही भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. स्टार बल्लेबाज सरफराज खान चोटिल हो गए हैं. प्रैक्टिस के दौरान उन्हें कोहनी में चोट लगी है.
हाल ही में खत्म हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज ने एक मैच में 150 रनों की पारी खेली थी. उनका चोटिल होना टीम के लिए एक तगड़ा झटका हो सकता है.
पर्थ के वाका स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान सरफराज अपनी कोहनी पकड़े हुए बाहर जाते नजर आए. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया में अब तेजी से वायरल हो चली है.
दरअसल, नेट सेशन का एक वीडियो फॉक्स क्रिकेट ने शेयर किया. इसमें कोहली ने जमकर पसीना बहाया. इसी बीच सरफराज अपनी कोहनी पकड़कर मैदान से बाहर जाते नजर आए.
वीडियो...
सरफराज के पर्थ टेस्ट में खेलने पर संकट के बादल भी मंडराने लगे हैं. चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर BCCI की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
यदि सरफराज चोट के कारण पर्थ टेस्ट नहीं खेलते हैं, तो फिर मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल को उतारा जा सकता है. हालांकि राहुल के ओपनिंग की खबरें सामने आ रही हैं.