6 Nov 2024
Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (CA) से एक गंभीर सवाल किया है. उनके बयान से लग रहा है कि CA भारत से डर गया है.
वॉर्नर ने पूछा कि ऑस्ट्रेलिया-ए और भारत-ए के बीच हुए अनौपचारिक टेस्ट में अंपायर्स ने बॉल बदली तो क्या हुआ? संचालन संस्था ने जल्दी-जल्दी में यह मामला क्यों दबा दिया?
डेविड वॉर्नर ने कहा कि मामला खत्म कर दिया गया है क्योंकि भारत की सीनियर टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आने वाली है.
दरअसल, पिछले हफ्ते मैकाय में हुए 4 दिवसीय टेस्ट के आखिरी दिन अंपायर्स ने अचानक भारतीय टीम को अलग बॉल दी थी. इस पर ईशान किशन ने उनसे बहस भी की थी.
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान ने अंपायर के फैसले को मूर्खतापूर्ण करार दिया था. हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉल टेम्परिंग के इस मामले को तुरंत ही दबा दिया था.
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार वॉर्नर ने कहा- मेरा मानना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आखिरी फैसला करना है.
वॉर्नर ने कहा- मुझे लगता है कि भारतीय सीनियर टीम इन गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने वाली है और इसलिए यह मामला जल्द से जल्द खत्म कर दिया गया.
उन्होंने कहा- अगर अंपायर्स को लगता है कि कुछ हुआ है, तो इस पर आगे कार्रवाई होगी. मुझे लगता है कि अंपायर्स या रेफरी को इस मामले में उठ रहे सवालों का जवाब देना चाहिए.