'बहुत हो गया है...', सिराज को मिली सजा तो भड़क गए हरभजन, सुनाई खरी-खोटी

10 Dec 2024

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच पंगा हुआ था.

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

इसी को लेकर ICC ने सिराज को सजा दी और मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया. साथ ही सिराज और हेड को एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया. हेड पर जुर्माना नहीं लगा. 

सिराज को सजा दिए जाने से भारतीय टीम के वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी हरभजन सिंह नाराज हुए और उन्होंने बड़ा बयान दिया. उन्होंने ICC को भी खरी-खोटी सुना डाली.

भज्जी ने कहा- मेरे हिसाब से तो ICC अब ज्यादा ही सख्त हो गई है. ये सब चीजें मैदान में होती रहती हैं. इसे भूलकर आगे बढ़ना होता है. खिलाड़ियों ने आपस में बात करके सुलह कर ली थी.

उन्होंने कहा- आईसीसी ने आईसीसी होने के नाते खिलाड़ियों पर एक्शन लिया. चलिए अब आगे बढ़ते हैं और ब्रिसबेन की तरफ देखते हैं. बहुत हो गया है अब सब भूल जाना चाहिए. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. फिलहाल, यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.