जब भारतीय कप्‍तान ने मेलबर्न टेस्‍ट के बाद लिया संन्‍यास... 10 साल बाद फिर बना माहौल?

30 Dec 2024

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला मेलबर्न में हुआ.

Photo: Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

इस चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया 184 रनों से जीता. इस तरह मेजबान टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. बता दें भारतीय टीम को 340 रनों का टारगेट मिला था.

इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं. कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रोहित सिडनी मैच के बाद टेस्ट से भी संन्यास ले लेंगे.

यह ठीक वैसा ही माहौल दिख रहा है, जैसा 10 साल पहले मेलबर्न टेस्ट के बाद बना था. तब भारतीय कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद टेस्ट से संन्यास ले लिया था.

धोनी ने 30 दिसंबर 2014 को टेस्ट से संन्यास लिया था. तब आखिरी टेस्ट से विराट कोहली को कमान मिली थी. इस बार भी कुछ ऐसा ही माहौल बनता दिखाई दे रहा है.

फर्क इतना है कि पिछली बार भारत-ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ हुआ था. जिसके बाद धोनी ने संन्यास का ऐलान ही कर दिया था.

मगर इस बार मेलबर्न टेस्ट में भारत हारा है. जबकि कप्तान रोहित ने संन्यास नहीं लिया है. मगर माहौल वैसा ही बनता दिखा है. कप्तान के संन्यास की बातें चलने लगीं.

2014 में मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में धोनी ने अपने संन्यास जिक्र नहीं किया था. तब BCCI ने प्रेस रिलीज में तनाव को वजह बताते हुए संन्यास का ऐलान किया था.

2005 में टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले धोनी ने अपने 9 साल के करियर में 90 टेस्ट खेले, जिसमें 6 शतक और 33 फिफ्टी जमाते हुए 4876 रन बनाए.

धोनी ने 60 टेस्‍ट में टीम इंडिया की कप्‍तानी की, जिसमें 27 टेस्‍ट जीते. आखिर में धोनी ने 15 अगस्‍त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से पूरी तरह से संन्‍यास ले लिया था.