10 Dec 2024
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इसी दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
ऑस्ट्रेलियाई टीम और उनके फैन्स को भारतीय दर्शक ने सैंडपेपर हाथ में लेकर बुरी तरह चिढ़ाया. उस भारतीय फैन को सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ा और बाहर कर दिया.
इसी घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए एडिलेड टेस्ट के दौरान का ही है.
वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे भारतीय फैन ने अपने हाथ में पीले रंग का सैंडपेपर दिखाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के जख्मों पर नमक छिड़का. सिक्योरिटी गार्ड आकर मामले को संभाला.
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सेंडपेपर दिखाने के कारण भारतीय दर्शक को बाहर किया है. मगर इसका कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
वीडियो...
बता दें कि 2018 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर थी. उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बेनक्रॉफ्ट केपटाउन टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग करते नजर आए थे.
वह सैंडपेपर से गेंद को रगड़ रहे थे. उस समय ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ के पास थी तो डेविड वॉर्नर उपकप्तान थे. तब ऑस्ट्रेलिया की बेईमानी कैमरे में कैद हुई थी.
तब दुनियाभर में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड शर्मिंदा होना पड़ा था. जिसके बाद स्मिथ और वॉर्नर पर जहां एक-एक साल का बैन लगा तो बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगाया गया था.
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. फिलहाल, यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.