नीतीश रेड्डी के सामने पंत-रोहित भी फीके... ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कूटकर रचा इतिहास

08 Dec 2024

रविवार (8 दिसंबर) को एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को ढाई दिन में 10 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी.

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में नीतीश रेड्डी ने शानदार अंदाज में डेब्यू किया और एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

ऑलराउंडर नीतीश ने 2 टेस्ट की 4 पारियों में 54.33 के औसत से 163 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 18 चौके और 7 छक्के निकले हैं.

नीतीश ने तेज गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और उनके खिलाफ कुल 6 छक्के जमाए. इस तरह वो ऑस्ट्रेलिया में पेसर्स के खिलाफ 6 टेस्ट छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बने.

नीतीश के बाद दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा हैं. इन सभी ने बराबर 3-3 छक्के जमाए हैं.

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारतीयों में सबसे ज्यादा 10 छक्के ऋषभ पंत और रोहित शर्मा ने लगाए हैं. वीरेंद्र सहवाग (8) दूसरे पर हैं. नीतीश और सचिन तेंदुलकर (7) संयुक्त तीसरे नंबर पर हैं.

ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो क्रिस गेल और विव रिचर्ड्स इस मामले में टॉप पर हैं. उन दोनों के नाम ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर सबसे ज्यादा 12-12 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.