'कोहली से उलझना मत वरना...', ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसी के दिग्गज ने दी वॉर्निंग

19 Nov 2024

Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा.

इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने अपनी टीम को ही वॉर्निंग दे दी है. उन्होंने कहा कि कंगारू टीम को विराट कोहली के साथ उलझने से बचना चाहिए.

वॉटसन का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली उकसाने के बाद जिस जज्बे से खेलता है वह उनसे बेस्ट प्रदर्शन कराता है. ऐसे में उलझना ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ सकता है.

वॉटसन ने 'विलो टॉक पोडकास्ट' पर कहा- विराट मैच में हर एक बॉल पर जो जज्बा लाता है वह शानदार है. लेकिन हाल में ऐसे पल आए हैं जब उनके अंदर की यह आग बुझने लगी है.

'क्योंकि मैच के हर लम्हें में उस तीव्रता को बनाए रखना बहुत कठिन है. यहीं ऑस्ट्रेलिया को उसे अकेला छोड़ देना चाहिए और उम्मीद करनी चाहिए कि वह यह जज्बा नहीं ला पाए.'

कोहली ने 2011 से ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट खेले हैं और इस दौरान 6 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं. जिसमें 169 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

कोहली 5वीं बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014-15 की सीरीज में रहा. तब उन्होंने 4 टेस्ट में 4 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 86.50 की औसत से 692 रन बनाए.