गाबा में फॉलोऑन बचाते ही आई मीम्स की बाढ़, आकाश-बुमराह छाए, रोहित-कोहली ट्रोल

17 DEC 2024 

ब्रिस्बेन के गाबा में चौथे दिन जसप्रीत बुमराह (10 नाबाद) और आकाश दीप (27 नाबाद) ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत लिया. 

Credit: AP, Getty, @cricketcomau

ये दोनों मिलकर 10 वें विकेट के लिए अब तक 39 रनों की नॉटआउट पार्टनरश‍िप कर चुके हैं. 

स्टम्प के समय भारतीय टीम का स्कोर 252/9 था.  भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है. 

भारत को इस मैच में फॉलोऑन बचाने के लिए 246 रन बनाने की जरूरत थी, ज‍िसे आकाश दीप ने चौका जड़कर बचा ल‍िया. 

जबकि एक समय टीम इंड‍िया के 213 रनों पर 9 विकेट ग‍िर गए थे. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे.

भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचाकर टीम में नई जान फूंकने वाले जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं.

वहीं गाबा टेस्ट के चौथे दिन सोशल मीडिया पर भी कई मीम्स वायरल हुए. 

देखें मीम्स

देखें मीम्स

देखें मीम्स

खास बात यह रही कि आकाशदीप ने अपनी यह पारी विराट कोहली के बैट से खेली. जिसका जिक्र भी सोशल मीडिया पर हुआ. 

वहीं सोशल मीडिया पर कई फैन्स ऐसे भी रहे, जो कोहली-रोहित के फॉलोऑन बचने के बाद जोशीले रिएक्शन पर नाराज दिखे. 

कुछ लोगों ने कहा रोहित कोहली और हेड कोच गंभीर को इतना जश्न नहीं मनाना चाहिए था.