'शोर मत कर‍िए...', MCG में कोहली को ऐसा क्यों कहना पड़ा, जानें पूरा मामला

24 DEC 2024 

स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए तैयार हैं. 

Credit; AFP, AP, Getty, Star sports

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अहम मुकाबले से जमकर पसीना बहाया. 

इस दौरान फैन्स ने कोहली की प्रैक्ट‍िस देखकर उनको चीयर किया, लेकिन उन्होंने फैन्स से तुरंत शांत रहने का अनुरोध किया और शोर ना मचाने की बात कही. 

नेट्स में भारत के चौथे नंबर के बल्लेबाज ने नेट्स में हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और स्थानीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का सामना किया और अपनी रणनीति में बहुत मजबूत नजर आए. 

इस दौरान क्रीज से एक कदम बाहर खड़े कोहली ने शानदार डिफेंस दिखाया और बैक-ऑफ-लेंथ गेंदों को छोड़ा. 

बाद में उन्होंने राणा और प्रसिद्ध के साथ चर्चा की और उन्हें ऑफ स्टम्प के बाहर गेंद फेंकने को कहा. 

विराट सीरीज में कई बार बाहर की गेंद से छेड़छाड़ करते हुए आउट हुए हैं, ऐसे में एक बात तो तय दिखी कि वह इस बार ऐसे आउट नहीं होना चाहते हैं. 

वहीं कप्तान रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस में व‍िराट कोहली के फॉर्म पर च‍िंत‍ित नहीं द‍िखे, देखें वीडियो...

मौजूदा सीरीज में कोहली का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा है. पर्थ में उनके शतक ने भारत को पहले टेस्ट में यादगार जीत दिलाई. 

लेकिन सीरीज की ओवरऑल छह पारियों में कोहली ने 30 की औसत से 126 रन बनाए हैं. कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया था. ज‍िसे भारत ने पहले टेस्ट में 150 रन पर आउट होने के बाद जीता था. 

दूसरे टेस्ट में वह 7 और 11 रन पर आउट हो गए, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीतकर सीरीज बराबर कर दी, और ब्रिस्बेन में ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट में उन्होंने 3 रन बनाए. 

हालांकि, एमसीजी में कोहली ने 52.66 की औसत से 316 रन बनाए हैं. जिसमें 2014 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में 169 रन की शानदार पारी भी शामिल है.