25 DEC 2024
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान आज (25 दिसंबर) किया.
Credit: 7Cricket, AP, AFP, Getty
बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होने वाले इस मुकाबले में स्कॉट बोलैंड की वापसी हुई है.
वहीं इस मुकाबले के लिए ट्रेविस हेड ने भी फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. इस मैच में सैम कोंस्टास डेब्यू करेंगे, जो नाथन मैकस्वीनी की जगह लेंगे.
इस मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की पेस बैटरी मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के अलावा स्कॉट बोलैंड से भी सावधान रहना होगा.
दरअसल, MCG में स्कॉट बोलैंड ने 3 साल पहले इंग्लैंड का बैंड बजा दिया था. तब उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक पारी में महज 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
देखें वीडियो
MCG में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट डेनिस लिली के नाम हैं. उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में कुल 82 विकेट लिए. दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न (11 टेस्ट, 56 विकेट) हैं.
वहीं वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नाथन लायन (13 टेस्ट 45 विकेट ), पैट कमिंस (7 मैच 35 विकेट), मिचेल स्टार्क (7 मैच 25 विकेट) भी यहां गेंदबाजी से जौहर दिखा चुके हैं.
MCG टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता) 6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत) 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ) 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी