26 DEC 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है.
Credit: Getty, AFP, 7 Cricket
बॉक्सिंग डे टेस्ट का आज (26 दिसंबर) पहला दिन है. दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.
इस मैच में शुभमन गिल को टीम से बाहर किया गया और वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिली.
हालांकि गिल को बाहर करने की वजह कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय नहीं बताई.
वहीं रोहित शर्मा ने रवि शास्त्री के सवाल पर टॉस के समय कहा टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे.
मेलबर्न की पिच स्पिन फ्रेंडली रह सकती है संभवतः इसलिए सुंदर को मौका दिया गया.
हालांकि गिल की जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी भारतीय टीम में कौन करेगा ये देखने वाली बात होगी.
वहीं सुनील गावस्कर ने टीम के सेलेक्शन पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन सुंदर को खिलाना ठीक है.
गावस्कर ने कहा- नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर किया जा सकता था. क्योंकि वह आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं और 10 ओवर करते हैं. ऐसे में नीतीश को चौथा गेंदबाज नहीं माना जा सकता है.
VIDEO
शुभमन गिल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के 2 टेस्ट मैचों की तीन पारियों में कुल 60 रन बनाए हैं.