26 DEC 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है.
Credit: Getty, AFP, cricket.com.au
बॉक्सिंग डे टेस्ट का आज (26 दिसंबर) पहला दिन है. दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही. सैम कोंस्टास ने डेब्यू टेस्ट में 60 रनों की शानदार पारी खेली.
उन्होंने अपनी पारी में 65 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए.
अपनी पारी के दौरान सैम ने भारत के गेंदबाजों की अच्छी तरह से खबर ली और एक कीर्तिमान भी बनाया.
दरअसल, सैम कोंस्टास बुमराह के खिलाफ एक टेस्ट पारी में दो छक्के लगाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज हैं.
इससे पहले साल 2018 में ओवल में जोस बटलर ने ऐसा किया था.
VIDEO
टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी 17 वर्ष 240 वर्ष इयान क्रेग बनाम दक्षिण अफ्रीका मेलबर्न 1953 19 वर्ष 85 वर्ष सैम कोंस्टास बनाम भारत मेलबर्न 2024 19 वर्ष 121 वर्ष नील हार्वे बनाम भारत मेलबर्न 1948 19 वर्ष 150 वर्ष आर्ची जैक्सन बनाम इंग्लैंड एडिलेड 1929