3 JAN 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है.
Credit: AP, AFP, Star sports
सिडनी में 3 जनवरी से शुरू हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में 185 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिए.
जवाब में अब ऑस्ट्रेलिया ने स्टम्प तक 9 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. बुमराह ने ख्वाजा को आउट किया.
इस मैच में ऋषभ पंत ने 40 रन बनाए, वह विकेट पर जमे हुए लग रहे थे. लेकिन वह एक गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए.
वहीं पंत को इससे पहले इस पारी के दौरान एक जीवनदान भी मिला, जब उनके बल्ले से किनारा लगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया की ओर कोई अपील नहीं हुई.
बाद में रीप्ले में यह बात स्निकोमीटर में भी नजर आई कि अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपील की होती तो पंत जल्द पवेलियन में होते.
Star Sports पर इस दौरान कमेंट्री करते हुए इरफान पठान ने कहा कि स्निकोमीटर थोड़ा बीमार चल रहा है.
वहीं पठान ने इस दौरान कमेंट्री करते हुए इस बात की वकालत की कि हॉटस्पॉट तकनीक का यूज होना चाहिए.
हॉटस्पॉट टेक्नोलॉजी का उपयोग क्रिकेट में गेंद के बल्ले या शरीर से टकराने की स्थिति का पता लगाने के लिए किया जाता है.
यह तकनीक दो थर्मल इमेजिंग कैमरों का उपयोग करती है जो गेंदबाज के पीछे दोनों छोर पर रखे जाते हैं. लेकिन इस सीरीज में इसका उपयोग नहीं देखा गया है.
VIDEO