17 Dec 2024
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले आगबबूला हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी भड़ास निकाली और लोगों को वॉर्निंग भी दी.
यह वॉर्निंग उनके नाम और तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर रहे लोगों के लिए है. कुंबले ने कहा कि उन्होंने किसी को कोई बयान नहीं दिया है और न ही इस सीरीज को लेकर कुछ कहा.
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के मैदान पर तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया की हालत खराब है. ऐसे में कुंबले के नाम पर फेक न्यूज फैलाई जा रही है.
कुंबले ने पोस्ट में लिखा- मेरे नजर में कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स आए हैं जो मेरे नाम और तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. मेरा इन लोगों के साथ कोई लेना देना नहीं है.
पूर्व लेग स्पिनर कुंबले ने कहा, 'मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. ये सबकुछ झूठ है.' उन्होंने फैन्स से गुहार लगाई है कि वो किसी भी तरह की अफवाह पर यकीन न करें.
बेहद शांत रहने वाले कुंबले ने फैन्स से कहा कि फेक सोशल मीडिया चैनल्स को फॉलो न करें जो उनके नाम पर गलत जानकारी फैला रहे हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी इसका शिकार हुए हैं. हाल ही में उन्होंने पर्थ टेस्ट के दौरान उनके नाम से एक कॉलम छापने वाली वेबसाइट को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी.