20 Nov 2024
Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.
पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम को दूसरा तगड़ा झटका लगा है. शुभमन गिल के बाद अब तेज गेंदबाज खलील अहमद भी चोटिल हो गए हैं. उन्हें घर भेजा दिया गया है.
खलील इंडिया-ए के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया था. मगर खलील चोट के चलते नेट्स में बॉलिंग नहीं कर पा रहे थे.
ऐसे में BCCI ने उनकी जगह यश दयाल को चुना है. यह खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टी20 टीम के साथ गया था, लेकिन वहां खेलने का मौका नहीं मिला था.
अब साउथ अफ्रीका से घर आने के बजाए उन्हें ऑस्ट्रेलिया रवाना कर दिया गया. यश दयाल भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं.
दूसरी ओर नेट प्रैक्टिस में शुभमन गिल को भी उंगली में चोट लगी है. इसके चलते वो पहले टेस्ट से बाहर हैं. उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल नंबर तीन की जगह भर सकते हैं.