17 Dec 2024
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 213 रनों पर 9 विकेट गंवा दिए थे. तब फॉलोऑन बचाने के लिए 33 रनों की जरूरत थी.
उस समय मैदान पर जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप डटे हुए थे. मगर भारतीय ओपनर केएल राहुल को उन दोनों से उम्मीद नहीं थी कि वो फॉलोऑन बचा पाएंगे.
यही वजह थी कि केएल राहुल फॉलोऑन खेलने और दूसरी पारी में ओपनिंग करने के लिए पैड लगाने को तैयार थे. इस बात का खुलासा उन्होंने चौथे दिन खेल खत्म होने के बाद किया.
राहुल ने कहा, 'उस समय मैं जाकर पैड पहनने और शायद दोबारा से बैटिंग करने के बारे में सोच रहा था. मुझे पता नहीं है कि वे (ऑस्ट्रेलिया) हमें फॉलोऑन देते.
'मैं तो यही सोच रहा था कि बैटिंग में जाकर क्या करना है. लेकिन यह देखकर अच्छा लगता है कि गेंदबाज रन बनाते हैं. वे नेट्स में बैटिंग पर काम करते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं.'
'जब आज जरूरत थी तब उन्होंने शॉट्स लगाए. यह देखकर खुशी हुई. दोनों टीमों में जोरदार मुकाबला हुआ. उन्होंने (बुमराह-आकाश) ने न केवल रन बनाए बल्कि दिलेरी दिखाई.'
केएल राहुल ने कहा- उन्होंने बाउंसर्स झेली, शानदार तरीके से गेंद को लीव किया और मौके आने पर रन बनाए. इससे पूरी टीम को काफी उम्मीद और भरोसा मिलेगा.