मेलबर्न टेस्ट से पहले 5 भारतीय खिलाड़ी चोटिल... जानिए कौन कितना फिट

24 Dec 2024

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. फिलहाल, सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है.

Photo: Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

सीरीज का चौथा मैच बॉक्सिंग-डे टेस्ट होने वाला है, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा. यह मुकाबला 26 दिसंबर से होने वाला है.

इससे पहले भारतीय टीम के लिए टेंशन वाली खबर सामने आई है. टीम के कप्तान समेत 5 खिलाड़ियों को चोट लगी है. आइए जानते हैं कौन कितना फिट है.

सबसे पहले नेट्स सेशन के दौरान भारतीय ओपनर केएल राहुल चोटिल हो गए थे. उनके दाएं हाथ पर गेंद लगी थी. जिसके बाद फिजियों ने उनकी जांच की. फिलहाल, वो ठीक ही दिख रहे हैं.

दूसरे ओपनर यशस्‍वी जायसवाल को भी चोट लगी. अंगुली पर गेंद लगने के बाद उन्‍हें दर्द में देखा गया था. उन्‍हें भी फिजियो की मदद लेनी पड़ी थी. वो भी अभी ठीक ही दिख रहे हैं.

दूसरे दिन कप्‍तान रोहित शर्मा चोटिल हुए. पुल शॉट खेलने की कोशिश में उनके बाएं घुटने में चोट लगी. हालांकि मंगलवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस ने उन्‍होंने बताया कि उनका घुटना ठीक है. 

रोहित की चोट के कुछ ही मिनट बाद आकाश दीप भी चोटिल हुए. बल्लेबाजी के दौरान हाथ पर चोट लगी. बाद में उन्‍होंने मीडिया को बताया कि वो ठीक हैं. चिंता की कोई बात नहीं है.

शुभमन गिल भी नेट्स सेशन में चोटिल हुए. बैटिंग प्रैक्टिस करते वक्‍त मोहम्‍मद सिराज की गेंद उनके दाएं हाथ के अंगूठे पर लगी. इसके बावजूद वो प्रैक्टिस करते रहे.

मेलबर्न टेस्ट 26 दिसंबर से होगा. बीच में एक दिन का आराम रहेगा. ऐसे में यह पांचों खिलाड़ी फिट भी हो सकते हैं. अब देखना होगा टॉस के समय कौन प्लेइंग-11 से बाहर होता है.