ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले गौतम गंभीर का बड़ा बयान... कंगारू टीम को दे दी वॉर्निंग

11 Nov 2024

Getty, PTI, AFP, AP, BCCI

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार (11 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

कोच गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने स्वभाव के मुताबिक तीखे तेवर अपनाए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को वॉर्निंग भी दी कि भारतीय टीम पहली बॉल से ही अटैक करेगी.

गंभीर का मानना है कि भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में पूरी तैयारी से उतरेगी. बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर होगा.

गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- जब भी आप ऑस्ट्रेलिया में खेलते हैं तो वहां की कंडीशन ही सबसे बड़ी चुनौती होती है. 10 दिनों में हम अच्छी तैयारी कर लेंगे.

कोच ने कहा- हम एक बेहतरीन स्थिति में होंगे. हम कई बार ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं और 22 तारीख को पूरी तरह से तैयार होंगे. जबकि पहली गेंद से ही अटैक करना चाहेंगे. 

गंभीर ने कोहली-रोहित की फॉर्म पर कहा- मैं कोहली या रोहित के बारे में चिंतिति नहीं हूं. हमारे खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करने के लिए भूखे हैं. ये बात पिछली सीरीज में साबित हो चुकी.