रोहित कहां कर रहे चूक? बचपन के कोच ने बताया, फॉर्म पाने का दिया गुरु-मंत्र

6  JAN 2025

Credit: Getty/X/BCCI

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.

रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में कुल 5 पारियों में 6.20 की औसत से सिर्फ 31 रन बना सके.

खराब फॉर्म के चलते रोहित ने सि़डनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया. इसके बावजूद भारत उस मुकाबले को भी 6 विकेट से हार गया.

अब रोहित को लेकर उनके बचपन के कोच दिनेश लाड में बड़ा बयान दिया है. दिनेश ने रोहित को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दी.

दिनेश ने कहा कि टी20 क्रिकेट के कारण बल्लेबाजों की मानसिकता बदल गई है. हालांकि दिनेश का मानना है कि रोहित तकनीकी रूप से मजबूत हैं.

दिनेश लाड ने कहा, 'मुझे लगता है कि रोहित के दो ही लक्ष्य हैं. एक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीतना और दूसरा वनडे वर्ल्ड कप जीतना. अगर वह चाहते तो टी20 वर्ल्ड कप के बाद तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लेते, लेकिन उन्होंने केवल टी20 से संन्यास लिया. 

लाड कहते हैं, 'वह अकेले क्रिकेटर नहीं हैं जो रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. उन्हें टेस्ट मैचों की तैयारी के लिए एक या दो घरेलू मैच खेलने चाहिए.'

लाड ने कहा, 'टी20 क्रिकेट के कारण बल्लेबाजों की मानसिकता बदल गई है. वह तकनीकी रूप से मजबूत क्रिकेटर हैं और पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने रन बनाए थे. हम जीतते हैं तो लोग रोहित को सर्वश्रेष्ठ कप्तान कहते हैं, लेकिन हारते हैं तो लोग कहते हैं कि उन्हें कप्तानी नहीं आती.'