भारत की बढ़ी मुश्किल, ये खिलाड़ी हुआ चोटिल, पर्थ टेस्ट से होगा बाहर!

16 NOV 2024

Credit: Getty/BCCI/ICC

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है.

इस मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ी वाका स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. 

भारत और भारत-ए टीम के बीच बंद दरवाजों में तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच भी खेला जा रहा है.

प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन (16 नवंबर) शुभमन गिल को चोट लग गई. गिल दूसरी स्लिप पर कैच लेने के दौरान इंजर्ड हो गए.

गिल के उंगली में चोट लगी है. अब उनका पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है. गिल को लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.

एक सूत्र ने TOI से कहा, 'शुभमन गिल चोटिल हैं, लेकिन उन्हें शुरुआती टेस्ट से बाहर कहना जल्दबाजी होगी. मेडिकल टीम उन पर कड़ी नजर रख रही है.'

इसी प्रैक्टिस मैच के दौरान केएल राहुल भी चोटिल हो गए थे. प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद उनके दाएं कोहनी पर जा लगी. इसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. 

राहुल की चोट की पूरी गंभीरता अभी तक पता नहीं चल पाई है. हालांकि उम्मीद है कि वो पहले टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे. 

बता दें कि केएल राहुल से पहले सरफराज खान भी चोटिल हो गए थे. सरफराज को प्रैक्टिस के दौरान उन्हें कोहनी में चोट लगी थी. प्रैक्टिस के दौरान सरफराज अपनी कोहनी पकड़े हुए बाहर जाते नजर आए.