17 Dec 2024
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. चौथे दिन स्टम्प तक भारतीय टीम का स्कोर 252/9 था. ऑस्ट्रेलिया अब भी 193 रन आगे है.
आकाश दीप (27) और बुमराह (10) क्रीज पर डटे हैं. दोनों के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई. पांचवें दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के पास मैच जीतने का मौका रहेगा.
दरअसल, आखिरी दिन यदि मैच शुरू होते ही इसी स्कोर पर भारत का 10वां विकेट गिरता है, तब ऑस्ट्रेलिया को कुल 193 रनों की बड़ी लीड मिल जाएगी.
ऐसे में मैच जीतने के लिए यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम MCC के 15.2 नियम का इस्तेमाल करती है, तो उसके और भारत दोनों के लिए मैच जीतने का अच्छा मौका बन सकता है.
इस नियम के तहत एक कप्तान विरोधी टीम की पहली पारी को खत्म करने के बाद अपनी टीम को बैटिंग कराए बिना विरोधी टीम को फिर बैटिंग पर भेज सकता है.
MCC का 15.2 नियम...
यदि इस गाबा टेस्ट में यह नियम इस्तेमाल होता है, तो भारत के 252 पर ऑलआउट होने की स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम बैटिंग करे बगैर ही 194 रनों का टारगेट सेट करेगी.
इस स्थिति में अच्छी बल्लेबाजी करने पर भारतीय टीम यह मैच जीत सकती है. वरना दमदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम भी यह मुकाबला अपने नाम कर सकती है.
मगर बहुत ही कम संभावना है कि कंगारू टीम इस 15.2 नियम का इस्तेमाल करने की गलती करेगी. कारण है कि 194 रनों का टारगेट भारत के लिए आसान हो सकता है.