इस चौके में क्या खास था, जो उछल पड़े कोहली-गंभीर... रोहित भी दिखे खुश, VIDEO

17 Dec 2024

भारतीय टीम और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 213 रनों पर 9 विकेट गंवा दिए थे. तब फॉलोऑन बचाने के लिए 33 रनों की जरूरत थी.

उस समय मैदान पर जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप डटे हुए थे. मगर भारतीय टीम समेत फैन्स को भी उन दोनों से उम्मीद नहीं थी कि वो फॉलोऑन बचा पाएंगे.

हालांकि बुमराह-आकाश ने यह कर दिखाया. आखिर में जब फॉलोऑन उतारने के लिए 4 रन चाहिए थे, तभी आकाश दीप के बल्ले से चौका निकला और ड्रेसिंग रूम में खुशियां छा गईं.

74वें ओवर की दूसरी बॉल पैट कमिंस ने ऑफ साइड में शॉर्ट-ऑफ लेंथ पर डाली थी. यहां आकाश ने बल्ला घुमाया. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गली के ऊपर से बाउंड्री पार चली गई.

यह चौका देख ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली, कोच गौतम गंभीर खुशी के मारे उछल पड़े. कप्तान रोहित शर्मा भी खुश दिखे. सभी ने इस चौके पर जमकर जश्न मनाया.

वीडियो...

यह चौथे दिन के खेल का आखिरी ओवर भी रहा. इसकी चौथी बॉल पर आकाश ने गगनचुंबी छक्का जमाया. इसे देख कोहली दंग रह गए, जिनका रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो...