कोहली को 'जोकर' कहने पर भड़का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर... अपनी ही मीडिया को लताड़ा

05 Jan 2025

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के तहत खेली गई 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 3-1 से करारी शिकस्त दी है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

सीरीज का पांचवां यानी आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया, जिसके तीसरे दिन (5 जनवरी) ही ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली.

सीरीज के बीच ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली को  'क्लोन' यानी जोकर कहा था, जो कंगारू प्लेयर ट्रेविस हेड को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है.

सीरीज में भारतीय टीम को परेशान करने वाले हेड ने अपनी ही मीडिया को लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्हें यह सब पसंद नहीं है.

सिडनी में जीत के बाद हेड ने कहा- मेरे ख्याल से (मैदान के बाहर होने वाली चीजों) इन सबसे हम पर और सामने वाली टीम के खिलाड़ियों पर भी दबाव पड़ा.

'जो पिछले पांच दौरे में सफल रहे थे. मेरे हिसाब से अब उनको (भारतीय खिलाड़ियों) आराम की जरूरत होगी. क्योंकि मीडिया ने हर एक तरफ से अलग-अलग कहानियों में उनको दर्शाया.'

हेड बोले- इस चीज से मैं सहमत नहीं हूं और जिनको ये पसंद है, उनके बारे में नहीं जानता. हमारे लिए ये काफी कठिन सीरीज रही. अब अगले दिन दिनों में एन्जॉय करना है.