14 Nov 2024
Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर को होगा. इसको लेकर भारतीय टीम ने पर्थ में पहुंचकर नेट प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.
वीडियो...
कंगारू टीम ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए खास रणनीति तैयार कर रही है. मगर उससे पहले ही ऑस्ट्रेलियन ओपनर ने बुमराह को खुला चैलेंज दिया है.
उस्मान ख्वाजा ने कहा कि वो बुमराह के खिलाफ रन बनाएंगे. बता दें ख्वाजा ने अब तक बुमराह की 155 गेंदों का सामना किया. जिसमें 43 रन बनाए और एक भी बार आउट नहीं हुए.
बुमराह के खिलाफ प्लान को लेकर ख्वाजा ने फोक्स क्रिकेट से कहा- मैं सिर्फ बुमराह के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं इस बारे में बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं कि वह मुझे कैसे आउट करेगा.
'बल्कि मैं उसके खिलाफ रन बनाने के लिए कहां-कहां शॉट्स खेल सकता हूं. इस पर काम कर रहा हूं. सभी बल्लेबाज यही करते हैं कि अगर तुम चूके तो मैं रन बनाऊंगा.'
ख्वाजा ने कहा- वह अच्छी तेज गेंदबाजी करता है और मैं उसका सम्मान करता हूं. उनके पास वास्तव में कई अन्य अच्छे गेंदबाज हैं. सिराज एक बहुत अच्छा गेंदबाज है.