14 Nov 2024
Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर को होगा. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी पर्थ पहुंच गए हैं.
भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी. इस दौरान नेट्स को पूरी तरह से काले कपड़े से ढक दिया गया. इसी बीच विराट कोहली समेत बाकी सभी प्लेयर्स ने जमकर पसीना बहाया.
वीडियो...
मगर फैन्स ने कोहली और बाकी प्लेयर्स को देखने के लिए हद पार कर दी. सभी पेड़ पर चढ़ गए और उन्होंने काले पर्दों को भी बेकार साबित कर दिया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
फॉक्स क्रिकेट ने नेट्स प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया है. कोहली की झलक पाने के लिए फैन्स ने कई तिगड़मबाजी की. कुछ तो पर्दे के ऊपर से भी झांकते हुए नजर आए.
वायरल वीडियो में भारतीय कोच गौतम गंभीर, बल्लेबाज सरफराज खान भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में फैन्स भी पेड़ पर चढ़कर एंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो...
कोहली 2011 से 2020 तक ऑस्ट्रेलया में 13 टेस्ट की 25 पारियों में 1352 रन बना चुके हैं. उनके नाम 54.08 का दमदार औसत दर्ज है. जिसमें कोहली के नाम छह शतक भी हैं.