भारतीय फैन्स के लिए टेंशन... एडिलेड टेस्ट से पहले चोटिल हुए कोहली, देखें VIDEO

03 Dec 2024

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.

Photo: Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

पहला टेस्ट पर्थ में हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था. इसमें यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने शतक जमाया था.

इसी के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर (शुक्रवार) से एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. 

इससे पहले भारतीय फैन्स की टेंशन बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है. ट्रेनिंग के दौरान कोहली को घुटने पर पट्टी बांधकर प्रैक्टिस करते देखा गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

बता दें कि पूरी टीम जब ट्रेनिंग कर रही थी तब मेडिकल टीम विराट कोहली के घुटने पर पट्टी बांध रही थी. ऐसा लग रहा कि कोहली का घुटना तंग कर रहा था. 

कोहली का होना भारत के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि पर्थ टेस्ट में इस बल्लेबाज ने शतक ठोका था. दूसरी पारी में उन्होंने 143 रन की पारी खेली थी.

वीडियो...

भारतीय टीम एडिलेड में अपना 5वां डे-नाइट टेस्ट खेलने उतरेगी. खास बात यह भी है कि कोहली अकेले भारतीय हैं, जिन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में शतक जमाया है.