11 NOV 2024
Credit: Getty Images/PTI
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा.
अब भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
वैसे ऑस्ट्रेलिया सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारत को झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से पहला टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं, जो 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है.
वो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं. यदि रोहित शर्मा बाहर होते हैं, तो जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आएंगे.
साथ ही ओपनिंग में भी भारत को नए कॉम्बिनेशन के साथ उतरना होगा. रोहित की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन ओपनिंग कर सकते हैं.
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया.
गौतम गंभीर ने कहा, ''रोहित शर्मा के बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. उम्मीद है कि वह उपलब्ध होंगे. सीरीज शुरू होने से पहले आपको सब कुछ पता चल जाएगा.'
गंभीर ने कहा, 'रोहित के उपलब्ध न होने पर केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन हमारे लिए ओपनिंग विकल्प हैं. मैं आपको प्लेइंग-11 के बारे में नहीं बता सकता, हम बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे. बुमराह उप-कप्तान हैं. इसलिए रोहित की अनुपस्थिति में वह निश्चित रूप से कप्तान होंगे.'
केएल राहुल पहले भी टेस्ट मैचों में ओपनिंग कर चुके हैं. वहीं अभिमन्यु अब तक भारत के लिए डेब्यू नहीं कर सके हैं. राहुल को अभिमन्यु पर तवज्जो दिए जाने की संभावना है.