अंपायर से भिड़े यशस्वी जायसवाल... गलत आउट पर फैन्स ने लगाए 'बेईमान-बेईमान' के नारे

30 Dec 2024

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला मेलबर्न में हुआ.

Photo: Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

इस चौथे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 184 रनों से जीत दर्ज की. इस तरह मेजबान टीम अब इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है.

मेलबर्न टेस्ट में एक सबसे बड़ा विवाद पांचवें दिन सामने आया, जब थर्ड अंपायर ने भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को कैच आउट करार दिया.

तीसरे अंपायर सैकत शरफुद्दौला ने स्निको (आवाज की रीडिंग दिखाने वाली तकनीक) पर कोई हरकत नहीं दिखने के बाद भी यशस्वी को आउट  करार दिया.

यशस्वी तब 84 रन पर खेल रहे थे. वह तेज गेंदबाज पैट कमिंस की शॉर्ट-पिच बॉल पर हुक करने की कोशिश में चूक गए. गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में गई.

ऑस्ट्रेलिया ने कैच आउट की अपील की, लेकिन मैदान अंपायर जोएल विल्सन ने नॉट आउट दिया. फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने इस फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया.

तब थर्ड अंपायर ने स्निको में कोई हरकत नहीं दिखने के बावजूद यशस्वी के बल्ले या गलव्स से टकराकर गेंद के 'डिफ्लेक्ट (दिशा में मामूली बदलाव)' होने का हवाला देकर आउट दिया.

आउट करार दिए जाने के बाद यशस्वी भी चौंक गए और वो मैदानी अंपायर से बात करने चले गए. यहां दोनों के बीच बहस भी होती देखी गई.

वीडियो...

सैकत के इस फैसले के बाद स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैन्स 'बेईमान-बेईमान' के नारे लगाने लगे. बता दें भारतीय टीम को 340 रनों का टारगेट मिला था.