05 Dec 2024
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
पहला टेस्ट 295 रनों से जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है. अब दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा, जो एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा.
मगर उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्पिनर नाथन लायन ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने उनका मजाक उड़ाया था.
लायन ने एक पॉडकास्ट में कहा- उसने (यशस्वी) मुझे स्लेज करने के लिए कहा कि तुम लीजेंड हो लेकिन बूढ़े हो गए हो. यह बताते ही लायन अपनी हंसी नहीं रोक सके.