22 Sep 2024
Credit: BCCI/Getty/JIO
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया.
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 280 रनों से जीत हासिल की. भारतीय टीम की जीत में आर. अश्विन की अहम भूमिका रही.
अश्विन ने पहली पारी में 113 रन बनाए थे, जिसके चलते भारतीय टीम 376 रन बनाने में कामयाब रही थी.
फिर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में 88 रन देकर 6 विकेट लिए, जिसने बांग्लादेश की कमर तोड़ दी.
अश्विन ने जब पांचवां विकेट लिया, तो उनकी वाइफ प्रीति नारायण खुशी से झूमने लगीं. वहीं दोनों बेटियों अकीरा और आध्या ने पिता की इस उपलब्धि पर तालियां बजाईं.
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 37वीं बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. अब अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट हॉल लेने के मामले में शेन वॉर्न की बराबरी कर ली है.
इस मामले में अश्विन से आगे सिर्फ मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 67 बार ये कारनामा किया था. टेस्ट मैचों की चौथी पारी में अश्विन ने सातवीं बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.
ऐसा चौथी बार हुआ, जब अश्विन ने किसी टेस्ट मैच में शतक भी लगाया और पांच विकेट हॉल भी लिए.