'इधर आएगा एक...', ऋषभ पंत बैटिंग करते-करते करने लगे बांग्लादेश की कप्तानी, VIDEO

21 Sep 2024

Credit: BCCI/Getty/JIO

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है.

इस मुकाबले के तीसरे दिन (21 सितंबर) ऋषभ पंत ने जबरदस्त बैटिंग की है. पंत ने 124 गेंदों पर अपना शतक भी पूरा कर लिया.

ऋषभ पंत दूसरी पारी में बैटिंग के दौरान एक मौके पर बांग्लादेश टीम की 'कप्तानी' करते भी दिखे. 

पंत ने देखा कि विपक्षी टीम के बीच थोड़ी उलझन है कि फील्डर को कहां रखा जाए. ऐसे में पंत ने गेंदबाज से कहा- इधर आएगा एक, कम फील्डर है. गेंदबाज ने पंत की बात मानी वहां पर एक फील्डर लगा दिया.

मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे. जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी में 149 रनों पर स‍िमट गई. इस तरह भारत को पहली पारी में 227 रनों की लीड म‍िली थी. 

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेशी टीम: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राणा.