हार के बाद फूटा बांग्लादेशी कप्तान का गुस्सा... बल्लेबाजों को जमकर लगाई लताड़

7 OCT 2024

Getty, AFP, AP, Social Media

बांग्लादेशी टीम को भारत के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही बांग्लादेश 3 मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है.

बांग्लादेश पावरप्ले के 6 ओवरों में 39 रन बना पाई और पूरी टीम 127 रनों पर सिमट गई. वहीं टीम इंडिया ने पावरप्ले में 71 रन बनाकर 11.5 ओवरों में ही 128 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.

इस हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने अपने बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाई. शांतो ने कहा 'हमारे बल्लबाजों को 180 का स्कोर बनाने नहीं आता.'

मैच हारने के बाद बांग्लादेशी कप्तान शांतो ने कहा  'हमारे पास क्षमता है पर हम उसके अनुरूप नहीं खेल पा रहे हैं. हमारे टेक्निक और मांइडसेट में सुधार  की जरूरत है. हम घर पर 140-50 रनों वाली विकेट पर खेलते हैं. हमारे बल्लेबाज नहीं जानते की 180 रन का स्कोर कैसे बनाएं.'

शांतो ने पावरप्ले में मिली खाराब शुरुआत को लेकर कहा ‘पावरप्ले चिंता का विषय है. हमें पहले  6 ओवरों में विकेट बचाना होगा और रन भी बनाने होंगे. जो भी पावरप्ले में बल्लेबाजी करने जा रहा है, उसे जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी.'

दरअसल, भारत के खिलाफ पहले मैच में बांग्लादेश की बैटिंग बेहद खराब रही. पावरप्ले में बांग्लादेशी बल्लेबाज सिर्फ 39 ही जुटा पाए. जिसमें 2 विकेट भी गंवा दिए थे.

लंबे समय से बांग्लादेश के ओपनर टीम को अच्छी शुरुआत देने में नकाम हैं. पिछले 8 पारियों में बांग्लादेशी ओपनर ने 69 रन बनाए हैं जिसमें सबसे बड़ी पार्टनरशिप 35 रन की रही है. जो कि बांग्लादेश के लिए चिंता का विषय है.

भारत के खिलाफ पहले मैच में भी बांग्लादेशी ओपनर्स का फ्लॉप शो जारी रहा. वह सिर्फ 5 रन जोड़ पाए. लिटन दास ने 4 रन, तो वहीं परवेज हुसैन एमोन ने 8 रन बनाए.

बांग्लादेशी टीम भारत दौरे पर अभी एक भी मैच नहीं जीत पाई है. पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में हार के बाद अब टी20 सीरीज के पहले मैच में भी हार झेलनी पड़ी है.