'गाबा से वापस नहीं आया...', सूर्या ने किसके लिए कहा ऐसा, VIDEO

6 OCT 2024

Credit: GETTY/BCCI / SOCIAL MEDIA 

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में हुआ, जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की.

इस मैच से पहले BCCI ने टीम इंडिया की प्रैक्टिस का एक वीडियो जारी किया था, जो काफी वायरल हो रहा है. इसमें सूर्या बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान बल्लेबाजों की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में सूर्यकुमार अपने बल्लेबाजों से मजाक करते दिखाई दे रहे हैं. वह हर एक शॉट पर कुछ-न-कुछ बोलते नजर आ रहे हैं. सूर्या का यह अंदाज खूब वायरल हो रहा है.

प्रैक्टिस के दौरान सूर्यकुमार भारतीय स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी देखकर उनकी तारीफ करते हुए कहते हैं, ‘गाबा से वापस ही नहीं आए भाई’.

बता दें, 2021 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच में सुंदर ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया था. गाबा में खेले गए मैच में सुंदर ने पहली पारी में 62 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में 4 विकेट लिए थे.

सुंदर श्रीलंका और जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के साथ थे. T20 वर्ल्ड कप के बाद रवींद्र जडेजा के संन्यास लेने के बाद वॉशिंगटन सुंदर टीम में अपनी स्थायी जगह बनाना चाहेंगे.

वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया के लिए अब तक 49 T20 मैचों में 44 विकेट और 160 रन, 22 वनडे में 23 विकेट और 315 रन, वहीं 4 टेस्ट में 6 विकेट और 265 रन बनाए हैं.