पंड्या से लेकर अर्शदीप तक... ग्वाल‍ियर T20 से पहले टीम इंड‍िया ने बहाया पसीना, VIDEO

4 OCT 2024 

Credit: Getty, AP, PTI, BCCI 

टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के बाद अब भारतीय टीम टी20 सीरीज में खेलने उतरेगी.

टी20 सीरीज के मुकाबले 6, 9 और 12 अक्टूबर को क्रमश: ग्वाल‍ियर, दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे. 

पहला टी20 मुकाबला नए नवेले श्रीमंत माधवराव स‍िंध‍िया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जो इस मैदान में पहला मुकाबला होगा. 

इसी बीच BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ) ने भारतीय क्रिकेट टीम का प्रैक्ट‍िस करते हुए वीडियो शेयर किया. 

इसमें अर्शदीप सिंह, हार्द‍िक पंड्या, मयंक यादव, हर्ष‍ित राणा समेत तमाम क्रिकेट ख‍िलाड़ी प्रैक्ट‍िस करते हुए नजर आए. 

हार्द‍िक पंड्या बेहद गंभीर तरीके से प्रैक्ट‍िस करते हुए नजर आए. एक मौके पर तो वह बॉल‍िंग करने से डमी फील्ड‍िंग सेट करते हुए दिखे. जो आप शुरुआती वीडियो में देख सकते हैं. 

इस दौरान पंड्या ने नेट सेशन में काफी देर तक गेंदबाजी की, पंड्या इस सीरीज से एक बार फिर टीम इंड‍िया में वापसी कर रहे हैं. 

पंड्या आख‍िरी बार भारत के लिए श्रीलंका संग टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. वहीं वो वनडे सीरीज में व्यक्त‍िगत कारणों से नहीं खेल पाए थे. 

वैसे 15 सालों के दरम्यान दोनों देशों के बीच 14 टी20 मुकाबले हुए हैं. इसमें केवल एक ही बार बांग्लादेश की टीम जीत सकी है.