बांग्लादेशी प्लेयर ने मारी गेंद... कराहने लगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी

20 Sep 2024

Credit: BCCI/JIO/Getty

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है.

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 376 रनों का स्कोर खड़ा किया.

रविचंद्रन अश्विन ने शानदार शतक (113 रन) जड़ा. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी अर्धशतकीय पारी (86 रन) खेली. 

जडेजा-अश्विन के बीच सातवें विकेट के लिए 199 रनों की पार्टनरशिप हुई. मुकाबले के दूसरे दिन (20 सितंबर) दोनों टीमों के बीच गहमागहमी भी देखने को मिली. 

पूरा वाकया 89वें ओवर में हुआ. उस ओवर में तस्कीन अहमद की तीसरी गेंद को आकाश दीप ने मिडऑन पर खेला. वहां पर हसन महमूद खड़े थे.

हसन महमूद ने गेंद को विकेटकीपर एंड पर थ्रो किया, जो भारतीय बल्लेबाज सीधे आकाश दीप के पीठ पर जा लगी.

आकाश दीप दर्द से कराह रहे थे, ऐसे में भारतीय टीम के फिजियो ने उनका उपचार किया. बाद में बांग्लादेशी खिलाड़ी हसन ने आकाश दीप से माफी भी मांगी.