20 SEP 2024
Credit: ESPN/ SOCIAL MEDIA
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है.
भारतीय टीम ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए अश्विन के शतक और जडेजा के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी में 376 रन बनाए.
इस मैच में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज हसन महमूद ने 83 रन देकर 5 विकेट लिए, जिसमें रोहित और विराट के भी विकेट शामिल हैं.
हसन महमूद ने पहले दिन के पहले सत्र में ही रोहित (6), शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) को सस्ते में आउट करके भारत को तगड़े झटके दिए.
हसन ने इसके बाद भारतीय टीम की पारी को संभालने की कोशिश कर रहे ऋषभ पंत (39) को भी लंच के तुरंत बाद वापस भेज दिया. यह उनका चौथा विकेट था.
हसन ने अपना पांचवां विकेट जसप्रीत बुमराह (7) के रूप में लिया और भारतीय पारी को समाप्त कर दिया.
बांग्लादेशी तेज गेंदबाज हसन महमूद ने अब तक खेले 4 टेस्ट मैचों में 19 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/43 है
भारत के खिलाफ लिए 5 विकेट उनके करियर में दूसरा मौका था. हसन ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी पांच विकेट लिए थे.