बुमराह ने रचा इतिहास... भारत के लिए हासिल की ये यादगार उपलब्धि

20 SEP 2024

Credit: GETTY / SOCIAL MEDIA  

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में जारी है.

इस टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेशी टीम को 149 रन पर रोक कर अपनी टीम को पहली पारी के अधार पर 227 रनों की लीड दिलाई.

जसप्रीत बुमाराह ने पहली पारी में 4 विकेट लिए जिसके चलते उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट पूरे हो गए. बुमराह सबसे कम पारियों में 400 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. बुमराह ने सिर्फ 227 पारियों में 400 विकेट पूरे किए.

कुल मिलाकर बुमराह छठे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए 400 विकेट लिए. इससे पहले 5 भारतीय तेज गेंदबाजों ने 400 का आंकड़ा पार किया है.

जिसमें कपिल देव 687 विकेट (448 पारी), जहीर खान 597 (373 पारी , जवागल श्रीनाथ 551 विकेट (348 पारी ), मोहम्मद शमी 448 विकेट (245 पारी ) और ईशांत शर्मा 434 विकेट (280 पारी ) के नाम शामिल हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ जारी मैच में बुमराह ने शादमान इस्लाम (2), मुश्फिकुर रहीम (8), हसन महमूद (9) और तस्कीन अहमद (11) को आउट किया.

इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के नाम अब 401 विकेट हैं. बुमराह ने 89 वनडे में 149 विकेट, 70 T20 में 89 विकेट तो वहीं 36 टेस्ट में 163 विकेट लिए हैं.

भारत टीम ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे. जिसमें अश्विन का शानदार शतक शामिल था.