19 Sep 2024
Credit: Getty/BCCI/JIO
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर (गुरुवार) से चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में शुरू हुआ.
इस मुकाबले में टॉस बांग्लादेश की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए.
राहुल को स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने आउट किया. राहुल गेंद को पुश करना चाहते थे, लेकिन उनकी टाइमिंग सही नहीं रही. ऐसे में शॉर्ट लेग पर खड़े बांग्लादेशी खिलाड़ी जाकिर हसन ने डाइव मारकर कैच लपक लिया.
राहुल को इस मुकाबले में सरफराज खान की जगह मौका मिला था. हालांकि वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके.
राहुल ने साउथ अफ्रीका दौरे पर शतक जड़ा था. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हैदाबाद टेस्ट में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी.
लेकिन उसके बाद राहुल इंजरी के चलते इंग्लैंड के खिलाफ बाकी के चार मैचों में नहीं खेल सके थे. अब उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई है.
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा