बांग्लादेशी कप्तान से भिड़े मोहम्मद सिराज... उंगली भी दिखाई, VIDEO

22 Sep 2024

Credit: Getty/BCCI/JIO

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम में खेला गया.

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 280 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.

मुकाबले के चौथे दिन (22 सितंबर) बवाल भी देखने को मिला, जब मोहम्मद सिराज बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो से भिड़ गए.

46 ओवर में सिराज ने चौथी गेंद शॉर्ट पिच फेंकी, जिसे शांतो ने चौके के लिए भेजा. इसके बाद सिराज ने शांतो को कुछ कहा और उंगली भी दिखाई.

हालांकि बांग्लादेशी कप्तान शांतो ने धैर्य बनाए रखा. सिराज ने फिर अपने अगले ओवर में भी शांतो को स्लेज किया.

मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे. जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी में 149 रनों पर स‍िमट गई. इस तरह भारत को पहली पारी में 227 रनों की लीड म‍िली थी. 

इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी. फिर बांग्लादेश 515 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए सिर्फ 234 रन बना सका.

दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा.