22 Sep 2024
Credit: Getty/BCCI/JIO
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में 280 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की.
भारतीय टीम की जीत में रविचंद्रन अश्विन की अहम भूमिका रही, जिन्होंने गेंद और बल्ले से ऑलराउंड खेल दिखाया.
38 वर्षीय अश्विन ने पहली पारी में 113 रन बनाए. फिर उन्होंने बांग्लादेश की दूसरी पारी में 88 रन देकर 6 विकेट लिए.
अश्विन सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने किसी टेस्ट में शतक भी बनाया और पांच विकेट हॉल लिए. उन्होंने भारत के ही पॉली उमरीगर का 62 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. उमरीगर ने 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में नाबाद 172 रन बनाए थे और पांच विकेट लिए थे.
अश्विन अब टेस्ट मैचों में भारत के लिए पांच विकेट हॉल लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन चुके हैं. उन्होंने वीनू मांकड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने साल 1955 में पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर टेस्ट में पांच विकेट हॉल लिया. तब वीनू की उम्र 37 वर्ष और 306 दिन थी.
ऐसा चौथी बार हुआ, जब रविचंद्रन अश्विन ने किसी टेस्ट मैच में शतक भी लगाया और पांच विकेट हॉल भी लिए. अश्विन एक ही वेन्यू पर दो बार यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं. अश्विन ने साल 2021 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 106 रन बनाए और 5/43 के आंकड़े दर्ज किए थे.
टेस्ट मैचों की चौथी पारी में अश्विन ने सातवीं बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. वह इस मामले में शेन वॉर्न और मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. केवल रंगना हेराथ (श्रीलंका) इस मामले में उनसे आगे हैं, जिन्होंने चौथी पारी में 12 बार ये उपलब्धि हासिल की थी.
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 37वीं बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. ऐसे में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट हॉल लेने के मामले में शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) की बराबरी कर ली. इस मामले में अश्विन से आगे सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) हैं, जिन्होंने 67 बार ये कारनामा किया था.
रविचंद्रन अश्विन अब कर्टनी वॉल्श के 519 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं. अश्वि के अब टेस्ट क्रिकेट में कुल 522 विकेट हो गए हैं.