पंत से मैदान पर हुआ ये ब्लंडर... गेंदबाज से मांगनी पड़ी माफी, VIDEO

20 Sep 2024

Credit: Getty/JIO/BCCI

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है.

इस मुकाबले के दूसरे दिन (20 सितंबर) भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है. भारत ने 40 रनों पर ही बांग्लादेश के 5 विकेट झटक लिए.

इस दौरान तेज गेंदबाज सिराज ने भी शानदार गेंदबाजी की. हालांकि सिराज पारी के चौथे ओवर में जाकिर हसन का विकेट लेने से चूक गए.

उस ओवर की पांचवीं गेंद पर सिराज ने जाकिर हसन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया.

सिराज को पूरा यकीन था कि बल्लेबाज आउट है, लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कप्तान रोहित शर्मा से कहा कि गेंद का इम्पैक्ट लेग स्टम्प से बाहर रहेगा और वो विकेटों को मिस कर जाएगी.

ऐसे में रोहित शर्मा ने रिव्यू नहीं लिया. हालांकि रिप्ले में दिखा कि गेंद लाइन पर पिच हुई थी और वो स्टम्प को हिट कर रही थी.

ऐसे में यदि डीआरएस लिया जाता तो जाकिर को पवेलियन लौटना पड़ता. पंत ने उस वाकये के लिए मोहम्मद सिराज से माफी भी मांगी.

अच्छी बात यह रही कि पंत की गलती टीम इंडिया को ज्यादा भारी नहीं पड़ी. जाकिर 9वें ओवर में आकाश दीप की गेंद पर बोल्ड हो गए. जाकिर ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन बनाए.