ऋषभ पंत आउट होने के बाद झल्लाए... गंभीर ने दिया ऐसा रिएक्शन

19 Sep 2024

Credit: Getty/BCCI

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (19 स‍ितंबर) से चेन्नई के एमए च‍िदम्बरम स्टेड‍ियम में शुरू हुआ. 

इस मुकाबले में टॉस बांग्लादेशी टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

बांग्लादेश का ये फैसला सही साबित हुआ और एक समय भारत के 34 रनों पर ही तीन विकेट गिर गए थे.

इसके बाद ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई.

पंत हालांकि अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. पंत 39 रन बनाकर हसन महमूद की गेंद पर लिटन दास को कैच थमा बैठे.

पंत आउट होने के बाद खुद से निराश थे और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में वापस जाते समय अपना बल्ला पैड पर दे मारा.

ड्रेसिंग रूम से मैच देख रहे हेड कोच गौतम गंभीर पंत के आउट होने से निराश थे. उनका रिएक्शन वायरल हो गया.

ऋषभ पंत 632 दिनों बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है. पंत कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद एक्शन से दूर थे.