18 SEP 2024
Credit: ESPN/ Social media
भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. भारत ने एक समय 34 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे.
रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल के जल्दी आउट होने के बाद से जायसवाल और ऋषभ पंत ने टीम को संभाला
ऋषभ पंत ने 39 रनों की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 75 का रहा. पंत ने इस पारी के दौरान 6 चौके जड़े
पंत की इस शानदार पारी के दौरान एक तकरार भी देखने को मिला. जब ऋषभ पंत बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास से बहस करते दिखे
ये पूरा मामला पहली पारी के 16वें ओवर का है, जब रन लेने के लिए ऋषभ पंत क्रीज से बाहर आए लेकिन जब उनको लगा कि यह रन रिस्की हो सकता है. तो पंत वापस अपनी क्रीज में आ गए.
इसी बीच बांग्लादेशी फील्डर ने बॉल थ्रो किया जो कि ऋषभ के पैड पर जाकर लगी. जिसपर पंत ने कहा “उधर फेंको न.. मुझे क्यों मार रहे” जिसपर लिटन दास ने कहा क “वह तो मारेगा ही” .. ऋषभ ने फिर से जवाब देते हुए कहा “ठीक है मैं भी दे मारुंगा”..
पंत 39 रन बनाकर हसन महमूद की बाहर जाती गेंद को खेलने की कोशिश में विकेटकीपर लिटन दास को कैच दे बैठे